राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड के आगरा कार्यालय पर 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
महिला शस्क्तीकरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सादिया बारसी द्वारा की गयी कार्यक्रम का शुभारंभ सभी महिला पदाधिकारियों द्वारा केक काट कर किया गया बोर्ड के कानूनी सलाहकार श्री सलमान अब्बासी जी द्वारा बताया गया की देश के बहुत सुंदर संविधान ने महिला एवं पुरुष को समानता का अधिकार दिया है भारत किसी विचारधारा से नही संविधान से चलता है हम सभी देशवासियों की देश के लिये जिम्मेदारी होतीं हैं हम को इस कर्तव्य को भी निष्पक्षता से निभाना चाहिये हमारा उद्देश्य देश में महिलाओं का शोषण उत्पीड़न रोकना है हम देश व महिलाओं को मजबूत शिक्षित करने व न्याय दिलाने के लिये सभी सदेव तत्पर रहेंगे क्युकि हमारा संकल्प है हर पीड़ित परिवार को न्याय उसके साथ आज कार्यक्रम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती एकता जैन ने भी राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड की सदस्यता ग्रहण की ओर बहुत सुंदर विचार व्यक्त किये श्रीमती जैन ने कहा की मुझे बहुत हर्ष हो रहा है आज राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में आकर अब हम सभी एक साथ मिलकर बेटियों को महिलाओं को मजबूत शिक्षित सुरक्षित शशक्त बनाने का कार्य करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती करुणा नागर, जॉली लाल, निशा सुलतान, मधु, हेमलता, फ्लोरेन्स, रोबिन लाल, अरुण कुशवाह रवि कुमार, मूलचन्द, गोपी चन्द पत्रकार, रेहान अली,साजिद वारसी, राजू भाई, नरेश कुमार विमल कुमार, आनंद सरस्वत मोजूद रहे जय हिंद जय भारत