सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
पिछले दिनों शोहरतगढ़ के खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को ब्लाक पर आये नवागत बीडीओ राजेश कुमार शुक्ल का प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा सहित प्रधानों ने जोरदार स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ के बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता के कार्य प्रणाली से नाखुश शोहरतगढ ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत किया था। जिसपर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शोहरतगढ के बीडीओ का तबादला जनपद के खुनियांव ब्लाक में कर दिया गया। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा कराये गये कार्यो के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान और खण्ड विकास
अधिकारी के बीच तनाव चल रहा था। कई बार प्रधान संगठन का बैठक भी ब्लाक में किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों के बीच चल रहा तनाव सामान्य हो जायें, लेकिन स्थिति मे कोई सुधार नही हुआ। ग्राम प्रधानों द्वारा उच्च अधिकारियो से बार-बार शिकायत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला के द्वारा शोहरतगढ ब्लाक कार्यालय पर पहुंचकर कार्य भार ग्रहण करने के दौरान ब्लाक के ग्राम प्रधान उपस्थित होकर नवागत बीडीओ का जोरदार स्वागत किये। इस दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई0 अमित कुमार यादव, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार चौबे, अब्दुल अजीज, मो0 आसिम उर्फ नैय्यर, महेंद्र चौधरी, सुबाष यादव, विन्ध्याचल गिरी, गंगाधर मिश्र, सुबाष यादव, बिक्रम यादव, शिवलाल, शिवशंकर चौधरी, अजय कुमार मिश्र, अजय कुमार चौधरी, अजय चौहान, पिन्टू पटेल, सुबाष यादव, रामू सहानी, शैलेष, सुनील कुमार यादव आदि प्रधान लोग मौजूद रहें।