

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बांसी द्वारा थाना जोगिया उदयपुर पुलिस व सी0आई0एस0एफ0 की संयुक्त टीम के साथ ग्राम हरैया, टिकरिया, भुजराई, सजनी, लखनापार आदि में एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया गया ।
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सतीष चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी द्वारा आज दिनांक 09-03-2024 को प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर अनुज कुमार सिंह के साथ जोगिया उदयपुर पुलिस व सी0आई0एस0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरैया, टिकरिया, भुजराई, सजनी, लखनापार, वल्नरेबल/क्रिटिकल मतदान केंद्रो आदि में मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च किया गया तथा आम-जनमानस मे सुरक्षा का एहसास कराया गया ।
