मथुरा जिला जेल में बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी
आज माननीय जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दी गई। उक्त अवसर पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग में बनाए गए। विभिन्न रंग के गुलाल, लड्डू गोपाल जी के पोशाक,ठाकुर जी के मुकुट, विभिन्न प्रकार के एलईडी बल्ब,ट्यूब लाइट,हथकरघा में बने वस्त्र व साड़ी आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।उक्त प्रर्दशनी में लगाई गई सामग्री को माननीय जिला जज, माननीय सीजेएम,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा व अन्य न्यायिक अधिकारियों के द्वारा देखा गया। उनके द्वारा उक्त सामग्री की सराहना की गई तथा बंदियों एवं कारागार कार्मिकों के उत्साहवर्धन करते हुए साड़ी, गुलाल, बल्ब,गोपाल जी की पोशाक व मुकुट आदि की खरीदारी भी की गई। प्रदर्शनी में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार व जेलर महाप्रकाश के अदेशानुपालन में डिप्टी जेलर कुंवारी करुणेश,लेखाकार सीएम तिवारी,जेल बार्डर सुनील कुमार,सुशांत सिंह,दीपक चाहल, देवदत्त,बिजनेश आदि कार्मिक उपस्थित रहे।