

आगरा साइबर क्राइम की जागरूकता से महिला ठगी से बची।
साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा कर बना रहे हैं अपनी ठगी का शिकार
आगरा साइबर सेल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को मद्देनजर रखते हुए चलाई गई जागरूकता अभियान की मुहिम से महिला ठगी का शिकार होने से बची । साइबर ठगो से बचने के लिए पूर्व में आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार आगरा साइबर सेल की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे है।साइबर ठगो ने पूर्व में भी वरिष्ठ उच्च अधिकारियों व राजनीतिक लोगों को अलग-अलग तरीके से अपनी ठगी का शिकार बनाया है ।
साइबर ठगी से जुड़ा एक मामला सामने आया है कमला नगर निवासी एक महिला के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल द्वारा इस नंबर से +923056751817 ठगी करने का प्रयास किया गया ।महिला के पति पर रेप का आरोप लगाते हुए ठगो ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 हजार रुपये की मांग की। रुपए की मांग पूरी न होने पर महिला के पति को 10 साल की सजा की दी। धमकी साथ ही महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया ।पीड़ित महिला के पति को रेप के मामले में गिरफ्तार करने का हवाला देते हुए जेल पहुचाने की तक की धमकी ठगो द्वारा दी गई । लेकिन बड़ी ही सूझबूझ से और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से महिला साइबर ठगो का शिकार होने से बाल बाल बची ।
