प्रदीप उपाध्याय
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना (दोनों इकाई- रानी लक्ष्मीबाई तथा स्वामी विवेकानंद) सत्र 2023-24 का सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सुबह ग्रामीण वीरेंद्र सिंह स्टेडियम में स्वयंसेवकों ने योगासन का अभ्यास किया। तत्पश्चात वीरेंद्र सिंह स्टेडियम (विशेष शिविर स्थल) से गोंद लिए हुए बस्ती, अटल नगर एवं अंबेडकर नगर में जाकर मतदाता जागरूकता एवं साफ- सफाई के प्रति लोगों को कार्यक्रम अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह एवं डा0 आर0के0 सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने जागरूक किया। अपराह्न बाद बौद्धिक कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा0 उमाशंकर प्रसाद यादव एवं विशिष्ट अतिथि डा0 जय नारायण त्रिपाठी थे। कार्यक्रम का मुख्य विषय “विज्ञान, तकनीक एवं मानवता का समन्वय” था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदन से शुरू हुआ। इसमें स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे” एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डा0 धर्मेंद्र सिंह, शमशेरूल इस्लाम और राजीव वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।