इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर सुजीत कुमार राय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी बजहा की संयुक्त टीम द्वारा आगया कला गांव में चेकिंग के दौरान 33 बोरी प्याज व 02 अदद बाइक बरामद कर कस्टम कार्यालय खुनूवा भेजा गया। वहीं बरामदगी में 33 बोरी प्याज कुल 1320 किलोग्राम व 02 बाइक है। इस दौरान
बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजहां उप निरीक्षक विश्वमोहन राय, एसएसबी के निरीक्षक बजहा अशोक कुमार मीणा मय टीम, मुख्य आरक्षी विक्रमजीत यादव मौजूद रहें।
