इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए देश और प्रदेश की सरकार विशेष ध्यान दे रही रही है, क्योंकि शिक्षा के बिना सभ्य और संस्कारवान समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। रोटी कपड़ा और मकान के बाद शिक्षा ही मानव जीवन की सबसे अनिवार्य आवश्यकता है। जो सभी के समन्वय सहयोग से ही संभव है। उपरोक्त आशय का विचार सदर विधायक श्यामधनी राही ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के नोडल शिक्षकों, प्रधान अध्यापकों, एसएमसी अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का कायाकल्प करके बच्चों के लिए बेहतर भौतिक परिवेश मुहैया कराया जा रहा है, बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। बैठने के लिए डेस्क बेंच, स्मार्ट क्लास, स्वच्छ पेयजल, चहारदीवारी, शौचालय, मूत्रालय आदि की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसमें ग्राम प्रधान और एसएमसी के अध्यक्षों और जन समुदाय का भी सहयोग मिल रहा है इसीलिए देश शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति और प्रगति कर रहा है। ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्यामधनी राही ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूडा की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वगत गीत के माध्यम से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र, ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष सिंह, एआरपी हरिमोहन सिंह, राम निवास यादव, संघशील बौद्ध, सुनील कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण करके एवं बैज लगाकर बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के कर्तव्य एवं दायित्व पर सभी वक्ताओं ने विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा नीतीश पाण्डेय, आशीष बाबा, शैलेंद्र कुमार चौधरी, अमित मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, अलाउद्दीन, अब्दुल अजीज, बुद्धिराम, बलवन्त चौधरी, जुबैर अहमद उस्मानी, वन्दना सिंह, फौजिया नाज़, आरती सिंह, सावित्री चौधरी, श्रद्धा सक्सेना, सुरेन्द्र चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।
