प्रदीप उपाध्याय
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
फोटो – खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव।
विधानसभा शोहरतगढ़़ क्षेत्र के मधवापुर में विधायक विनय वर्मा के प्रस्ताव पर लगभग पांच करोड़ की लागत का ग्रामीण स्टेडियम शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है।जिसके निर्माण की पहली किस्त भी जारी हो गया है। ग्रामीण स्टेडियम बनने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों में काफी प्रसन्नता है। प्रदेश शासन के अनुसचिव शम्भू प्रसाद ने प्रांतीय रक्षक दल, विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक को पत्र भेजकर बताया कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मधवापुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के छः स्थानों पर ग्रामीण स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल गई है और निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर दिया गया है। मधवापुर में 494.30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्रामीण स्टेडियम का प्रस्ताव विधायक विनय वर्मा ने दिया था और वह इसके निर्माण की स्वीकृति के लिए काफी समय से प्रयासरत भी थे। उन्होंने मधवापुर में ग्रामीण स्टेडियम की स्वीकृति मिलने पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, विभाग के सचिव सुभाष एलवाई व डीएम पवन अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण स्टेडियम बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा।