फरमान खान
किरावली/आगरा।
किरावली एसडीएम दिव्या सिंह ने तहसीलदार देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के माडल महिला और युवा बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम दिव्या सिंह को बिजली और पानी की समस्या मिली तो इसे दूर कराने के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम ने बताया कि फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 398 बूथ है। नेकराम जूनियर हाईस्कूल फतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 271 को दिव्यांग बूथ, कौंरई के प्राथमिक विद्यालय को महिला बूथ समेत 5 माडल बूथ बनाये गये है, इसमें प्राथमिक विद्यालय अर्रूआ के बूथ नंबर 177, प्राथमिक विद्यालय किरावली के कमरा नंबर 4 के बूथ संख्या 209, उच्च प्राथमिक विद्यालय अभैदौंपुरा के कमरा नंबर 3 के बूथ संख्या 211, प्राथमिक विद्यालय सरंगरपुर के कमरा नंबर 1 के बूथ संख्या 270, प्राथमिक विद्यालय अछनेरा तृतीय के कमरा नंउ 4 के बूथ संख्या 354 और प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के कमरा नंबर 1 का बूथ शामिल है।