पराली जलाने से होती हैं आगलगी की घटनाएं, पर्यावरण को पहुंचता है नुकसान – सीएफओ
बलिया। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का समापन मुख्यालय स्थित अग्निशमन कार्यालय पर हुआ। हर साल की तरह लोगों को आग से बचाव और उसकी रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत जन-जागरुकता संबंधी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जवानों के साथ झंडे को सलामी देने के पश्चात सीएफओ धीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, सावधानी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग खेतों में पराली न जलाएं क्योंकि पराली जलाने से अक्सर आगलगी की बड़ी घटनाएं होती हैं। यही नहीं पराली जलाने से वायु प्रदूषण भी होता है। यह पूरी तरह लोगों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आग के प्रति बिल्कुल सतर्क रहें थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। लोगों की अज्ञानता के कारण आग भारी तबाही मचा देती है। सीएफओ ने कहा कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान हमारी टीम जनपद के बैरिया, बांसडीह, रसड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आग से बचाव, आग की रोकथाम सहित विभिन्न जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।