जनता पर ऐसे प्रत्याशी थोपे जायेंगे तो जनता होर्डिंग ही लगाएगी: शिव शंकर मुद्गल
आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के पूर्व प्रदेश महासचिव शिव शंकर मुद्गल एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने ब्यान में कहा है कि आगरा में बीजेपी सांसदों ने कोई काम किया नहीं सिर्फ प्रचार में ही विकास हो रहा है जबकि ताज नगरी आगरा में धरातल पर कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है। आगरा के जो जनता के प्रमुख मुद्दे थे आज भी वह वहीं के वहीं है। अपने स्वागत सम्मानों के अलावा आगरा में कोई काम बीजेपी सांसदों, विधायकों ने नहीं किया। आगरा की जनता ने भाजपा प्रतिनिधियों को पिछले चुनावों में सर माथे पर बैठाया, पूरा सम्मान दिया जिसकी बदौलत पार्षद से लेकर सांसद और मंत्री भी आगरा में भाजपा के हैं, लेकिन देखा जाता है चुनावों के बाद आगरा और आगरा की जनता को भाजपा प्रतिनिधियों द्वारा भुला दिया जाता है। पूरे कार्यकाल में अपने स्वागत सम्मान के अलावा कोई ठोस कार्य या कोई उपलब्धि जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं की गई। आगरा और आगरा की जनता की झोली पहले भी खाली थी और आज भी खाली है।
शिव शंकर मुद्गल ने कहा है कि आगरा की जनता से जो वायदे किए आज तक पूरे नहीं हुए चाहे पीने के पानी की समस्या हो या सड़कों की, आगरा में बैराज की मांग हो या हाईकोर्ट बेंच की मांग, एयरपोर्ट की मांग आज तक पूरी नहीं हुई। आगरा की जनता विरोध करती है तो उनको पुलिस खदेड़ देती है। जनता सांसदों के होर्डिंग न लगाए तो क्या करे? जनता परेशान है कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। जनता अपनी समस्या किस से कहे? इसलिए जनता अपना रोष होर्डिंग के माध्यम से प्रकट कर रही है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में आगरा की जनता इन जनप्रतिनिधियों को सबक सिखायेगी इनको बुरी तरह से हराएगी।