सुनील शर्मा हत्याकांड: अधिवक्ता संघर्ष समिति ने डीसीपी सिटी को सौंपा ज्ञापन
-अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी, मृतक अधिवक्ता परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और सीबीआई जांच की मांग की
आगरा। अधिवक्ता सुनील शर्मा हत्याकांड से अक्रोशित हुए अधिवक्ताओं का आक्रोश थम नहीं रहा है। आज दिनांक 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को अधिवक्ता संघर्ष समिति ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ रुपए के मुआवजा और मुकदमे की सीबीआई जांच की मांग को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय से मुलाकात की और विगत आठ दिनों की पुलिस विवेचना की जानकारी हासिल की। अधिवक्ताओं से बातचीत में डीसीपी सिटी सूरज राय ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। जांच के लिए तुरंत एस आई टी घोषित करने का भी आश्वासन दिया।
यूनाइटेड बार एसोसिएशन के सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया की डीसीपी सिटी सूरज राय द्वारा सीबीआई की जांच और मुआवजे के संबंध पुलिस आयुक्त आगरा से वीडियो कॉल पर बात कराई गई और उत्तरप्रदेश सरकार को तुरंत पत्र लिखा गया, जिसकी प्रति संघर्ष समिति को देने का वायदा किया। मांग पत्र देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से दुर्गविजय सिंह भैया अध्यक्ष ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन, अनूप कुमार शर्मा सचिव यूनाइटेड बार एसोसिएशन, अजय चौधरी अध्यक्ष जनमंच, अरुण पचौरी संयोजक द एडवोकेट एसोसिएशन, हिम्मत सिंह राजपूत सचिव आगरा एडवोकेट एसोसिएशन, वीरेंद्र फौजदार, अधर शर्मा, नरेंद्र शर्मा,भारत सिंह, कृष्ण मुरारी महेश्वरी, नरेश शर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।