* स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रगति की एक और नई उड़ान।
प्रदीप उपाध्याय
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डिजिटल अल्ट्रासाउण्ड मशीन का सेटअप रविवार को हुआ है। जो विधानसभा शोहरतगढ़़ में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउण्ड मशीन पहली बार लगाया गया है। तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में पहल एवं आधुनिक उपकरण व्यवस्था हेतु मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 उप-मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी को विधायक विनय वर्मा ने हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही जिला चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 चौधरी को भी धन्यवाद दिया है। वहीं विधायक विनय वर्मा ने उक्त सुविधा से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के मरीज़ों को भी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस विकास कार्य से अब क्षेत्रवासियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में ही उच्च तकनीक के अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा सुनिश्चित हो पायेगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।