इसरार हुसैन
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के बढ़नी ब्लाक के मड़नी चौराहे के निकट सरयू नहर के दक्षिण तरफ जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन कर बाजार में एक हजार से बारह सौ रुपये में बिक्री किये जाने की बात बतायीं जा रही है और अवैध खनन के उक्त कारनामों से जिम्मेदार बेखबर बतायें जा रहे है। जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जाता है कि बढ़नी क्षेत्र के मडनी चौराहे के बगल सरयू नहर के दक्षिण तरफ जेसीबी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन विगत कई दिनों से चल रहा है। कहा जाता है कि जेसीबी से हो रहे अवैध खनन से निकलने वाली मिट्टी को ढोने में दर्जनों ट्रालियां लगी हुई है और खननकारी धडल्ले के साथ बेखौफ होकर मिट्टी मुंह मांगे दामों पर बेचकर मालामाल हो रहे है। सूत्र बताते है कि अवैध खनन में लगे लोगों द्वारा अब तक दस से बारह लाख की मिट्टी का वारा न्यारा किया जा चुका है। कहा जाता है कि अवैध खनन कर एक हजार से बारह सौ रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से मिट्टी बेची जा रही है और सारा मामला गुणा भाग से चल रहा है। क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों का कहना है कि आखिर किसके सह पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा है जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। उक्त के सम्बन्ध में एसडीएम शोहरतगढ ने दूरभाष पर बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराता हूं।