धर्मेन्द्र कुमार
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवां और कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां के संयुक्त गश्ती दल ने मोबाइल सीरीज के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आपको बतातें चलें कि 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी खुनुवां और कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां के संयुक्त गश्ती दल ने भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप से दो व्यक्तियों को मोबाइल एसेसरीज के साथ गिरफ्तार किया। वहीं जानकारी प्राप्त हुई थी की सीमा चौकी खुनुवां बार्डर के भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप से मोबाइल एसेसरीज की तस्करी होने वाली है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनुवां से सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राम बाबू शुक्ला और तौलेश्वर तथा कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां से निरीक्षक रामधारी पटेल और हवालदार महेंद्र कुमार के साथ संयुक्त गश्ती दल सीमा स्तम्भ संख्या 556 के लिए रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर पहुंचने के पश्चात् जवानों ने देखा कि सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप दो व्यक्ति सिर पर बोरी लादे खुनुवां गांव के तरफ से नेपाल की तरफ जा रहे है। गश्ती दल द्वारा उन व्यक्तियों रोककर उसके सामानों की तलाशी ली गई, जिसमें से भारी मात्रा में मोबाइल चार्जर, हेड फोन, इयर फोन, पॉवर बैंक, विवो केवल, इयर बर्ड्स, मोबाइल ग्लास, स्पीकर, डी.सी, पॉवर सप्लाई, हेड फोन स्माल, मोबाइल स्टैंड, मोबाइल बैक कवर टाइप -1, मोबाइल बैक कवर टाइप, बैटरी आदि मोबाइल एसेसरीज बरामद हुआ। वहीं पूछ-ताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मुबारक मुस्लमान पिता- मुस्लिम उम्र- 23 वर्ष, गाँव- वैदौली यशोधरा गांव पालिका जिला कपिलवस्तु (नेपाल) तथा अमन पासवान पिता- सुखदेव उम्र- 17 वर्ष, गाँव- खुनुवा थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर (भारत) बताया। गश्ती दल द्वारा उनको बरामद सामानों से सम्बन्धित कागजात दिखाने को बोला गया, जिसमें वे दोनों असमर्थ रहे। तत्पश्चात गश्ती दल द्वारा सभी मोबाइल एसेसरीज को जब्त कर दोनों व्यक्तियों सहित कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां को सुपुर्द कर दिया गया।
