
- नगर पंचायत की गाड़ी में मिला 50 पेटी देशी शराब
बलिया – रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर वासियों के द्वारा सूचना मिली की नगर पंचायत रेवती कार्यालय की सरकारी गाड़ी से शराब सप्लाई किया जा रहा है। जो मिशन 2023 निकाय चुनाव के मद्देनजर फ्रूटी ब्रांड शराब बांटने की तैयारी में कुछ लोग हैं। उन्होंने बताया कि नगर वासियों के द्वारा पता चला कि नगर पंचायत रेवती के सरकारी मैजिक गाड़ी पर अवैध रूप से लगभग 50 पेटी शराब सप्लाई की जा रही है। अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वाले लोगों में कुल सात लोगों का हाथ है। रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने मौके से ही एक आरोपी श्री प्रकाश साहनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त अन्य चार आरोपियों को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया हैं । थाना प्रभारी निरीक्षक रेवती ने बताया कि सात आरोपियों में से दो आरोपी अजय शंकर पांडे कनक और गोलू पटेल फरार है जिनकी तलाश जारी है। जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें पंचा पासवान रेवती श्रीप्रकाश साहनी रेवती धर्मेंद्र रावत रेवती वसीम अकरम रेवती और हरेंद्र गिरी केवरा शामिल है।
रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में फरार दोनों आरोपी बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने एफ आई आर की कॉपी देने में असमर्थता जताई। दोनों फरार आरोपियों में अजय शंकर पांडेय कनक और गोलू पटेल को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
