गाजीपुर अपडेट-बारात से भरी बस पर गिरे हाईटेंशन तार से आग लगने से 6 की मौत
गाजीपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई। जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि करने वालों का आंकड़ा इससे कई ज्यादा हो सकता है। वहीं कुछ झुलसे लोगों को अस्पताल भी भेजा गया है। घटना के बाद गुस्सा आए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पत्थर किया। डीएम आर्यका अखोरी पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और एसपी ग्रामीण बलबंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। अभी वह ग्रामीणों को समझने में लगे हैं। हादसे के वक्त बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी। सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए में रोड की जगह शॉर्टकट से जा रही थी।