
सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण व धार्मिक स्थलों का भ्रमण
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
ईद पर्व व नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शुक्रवार को सदर क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा व एसओ दिनेश कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ ईद पर्व को लेकर मस्जिद, ईदगाह का भ्रमण और कस्बा के रानीगंज , उसका राजा और पकड़ी बूथों का निरीक्षण किया है । सीओ ने पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जाएगी। चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है । मतदान के दिन महिला और पुरुष का बैरिकेटिंग की जाएगी जिससे लोगो को असुविधा न हो । सभी लोग आपसी प्रेम सौहार्द से पर्व मनाए।
