जनपद सिद्धार्थनगर में भारत नेपाल सीमा चौकी खुनवा के श्री राज पाल, सहायक कमान्डेंट के अध्यक्षता में ए.पी.एफ, नेपाल, नेपाल पुलिस, स्थल सीमा शुल्क खुनवा और पुलिस के साथ समन्वय बैठक किया गया I बैठक के दौरान सीमाई क्षेत्र के मौजूदा हालात, आगामी आम चुनाव के दृष्टिकोण से सुरक्षात्मक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया I इस बैठक में ए.पी.एफ नेपाल से उप निरीक्षक मान बहादुर चौधरी, नेपाल पुलिस मर्यादपुर से चौकी प्रभारी ए.एस.आई नील कंठ ढकाल, पुलिस चौकी खुनवा से उप निरीक्षक जगत नारायण यादव तथा स्थल सीमा शुल्क चौकी खुनवा से निरीक्षक राम धारी पटेल उपस्थित रहे I बैठक के उपरांत एस.एस.बी, ए.पी.एफ नेपाल, नेपाल पुलिस, स्थल सीमा शुल्क चौकी खुनवा तथा राज्य पुलिस के साथ अन्युक्त गश्ती कर स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के सन्दर्भ में जागरूक किया गया I साथ ही ग्रामीणों को अपने समाज को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यकताओं से अवगत करते हुए चेक पोस्ट के समीप साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके I