अयोध्या:—–
*चिकित्सक की लापरवाही से गई आंखों की रोशनी।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
एसएसपी के आदेश पर कस्बा बीकापुर के आजाद नगर मोहल्ले में आँख का अस्पताल संचालित करने वाले कथित डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम सहित गंभीर धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी रामलला पुत्र सियाराम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बीकापुर कस्बा में नेत्र ज्योति उपचार केंद्र खुला हुआ है। जिसका संचालन आरोपी लखनऊ शहर बुद्ध बिहार कॉलोनी निवासी डॉ आसिम अली पुत्र कासिम अली करता है। पीड़ित ने अपनी दाहिनी आँख की रोशनी कम होने के कारण इस अस्पताल में दिखाया। आरोपी डॉक्टर ने आँख का ऑपरेशन करने की बात बताई और इसमें दस हजार रुपए भी लिया। आरोपी ने बगैर कोई जांच कराए ही खुद ही 6 दिसंबर 2022 को ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद थोड़ा बहुत जो दिखाई देता था वह भी दिखाई देना बंद हो गया। ऑपरेशन के तीसरे दिन दर्द बढ़ जाने पर चिकित्सक से जब संपर्क किया तो आरोपी डॉक्टर ने बताया पुनः ऑपरेशन करना पड़ेगा। और उसका दोबारा ऑपरेशन कर दिया गया। तब पीड़ित ने अन्य अस्पताल में दिखाया तो बताया गया कि पुतली सफेद हो गई है। और आँख की रोशनी पूरी तरह से गायब हो गई है। यह बात सुनकर वह घबरा गया और क्लीनिक संचालित करने वाले कथित डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली पुलिस से शिकायत किया। लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर शिकायत किया। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया एसएसपी के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।