
*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में आज नगर निगम त्रिलोक नाथ हाल में शहर की जलापूर्ति और सीवरेज और नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर आहुत बैठक में महापौर ने जीएम जलकल मनोज कुमार आर्य से मांगी गई समस्त सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुयेज कम्पनी के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कम्पनी के प्रतिनिधियों को सुधार लाने अन्यथा दण्डात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। इसी के साथ स्वेज इंडिया के अधिकारियों को विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सीवर सफाई से संबंधित शिकायत मिलने का जल्द से जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के आदेश दिए, महापौर ने जीएम जलकल को जल संस्थान से जुड़े विभागो में सिक्योरिटी गार्ड कार्मिक का पूरा डेटा भी महापौर द्वारा मांगा गया है। महापौर ने आउट सोर्सिग के तहत कार्यरत कार्मिको को मानदेय भुगतान से पूर्व ईपीएफ एवं इएसआई का भुगतान करने के सख्त निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि शहर में पेयजल, सीवर और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन संबंधित अधिकारी समीक्षा करेगें जिसकी रिपोर्ट संबंधित अपर नगर आयुक्त तथा नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा 15 दिनों में समीक्षा की जाएगी। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि उनके द्वारा 15 दिनों में जीएम जलकल के साथ समीक्षा बैठक हो उसकी रिपोर्ट महापौर को देने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
राजधानी के सभी घरों में सीवर और पानी का कनेक्शन देने के लिए जलकल के अफसर शहर के हर घर के सर्वे के आधार पर कनेेक्शत त्वरित गति से उपलब्ध कराये। अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन ऐंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अमृत के तहत केंद्र की गाइडलाइंस पर शासन ने योजना के डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर के लिए जलकल को निर्देश जारी किए हैं। शहर में अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन ऐंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन योजना के तहत सभी घरों तक कनेक्शन देने के निर्देश हैं।पुराने लखनऊ की सकरी गलियों सहित शहर के काफी हिस्से में सीवेज धीमी गति से चल रहा है उसे तेज किया जाए। सीवेज लाइन कनेक्टिंग चैंबर्स बनाने में शीघ्रता की जाए। अभियान चलाकर कर शहर के जल कर जमा कराया जाए, शहर की नालियों से प्रतिदिन सिल्ट निकली जाए। सफाई व्यवस्था के लिए जोनल अधिकारी प्रतिदिन मीटिंग कर शाम को उसकी प्रगति का निरीक्षण करे। बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ साथ अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मनोज कुमार आर्य महाप्रबंधक जल संस्थान, समस्त जलकल के अधिशासी अधिकारी व स्वेज इंडिया कंपनी के अधिकारी सम्मिलित थे।
