अयोध्या:—–
ई*द–उल–फितर के पावन पर्व के अवसर पर जनपद में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
सिविल लाइन स्थित ईदगाह पर नमाज के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी श्री मधुबन कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी आदि अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनपद वासियों को ईद की बधाई दी। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में ईद उल फितर का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने जनपद वासियों की ओर से सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। ईद उल फितर के पावन पर्व के अवसर पर मंडल आयुक्त श्री गौरव दयाल ने भी सभी लोगों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।