आगरा थाना ताजगंज होटल की पार्किंग में खड़ी बसों में लगी आग
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल की पार्किंग में खड़ी दो बस और एक ऑटो में भीषण आग लग गई। पहले एक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के दौरान पास में खड़ी दूसरी बस और टेंपो ट्रैवलर को भी चपेट में ले लिया। मंगलवार की देर रात करीब 3 बजे ताजनगरी फेस-2 की एक पार्किंग में खड़ी एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने बस से आग की लपटे उठती देखी। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। होटल कर्मचारी और बस चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग विकराल रूप होती गई। आग भड़कने पर पास में खड़े टेंपो ट्रैवलर को भी चपेट में ले लिया।
इसके बाद आग ने एक और बस को चपेट में ले लिया। एक साथ तीन वाहनों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उसे समय बस में कोई नहीं था।