श्रीमती बी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज इस वर्ष हीरक जयंती एवं वार्षिकोत्सव “उमंग” के तौर पर मनाने जा रहा है इसी उपलक्ष्य में
आगरा के महा विद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस महाविद्यालय की स्थापना 29 जनवरी 1949 में हुई और 2024 में महाविद्यालय अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर डायमंड जुबली मनाने जा रहा है, महाविद्यालय में हीरक जयंती को लेकर जोश और उत्साह का माहौल है प्रत्येक दिन छेद बछिया कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित होंगे जिसमें मेधा के सहयोग से करियर चौपाल ,हेल्थ आगरा एवं रोटरी क्लब के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण ,हुनर हाट और जनरल का विमोचन ,मुन्ना लाल बास्कट बॉल प्रतियोगिता , सेठ अचल सिंह वाद विवाद प्रतियोगिता , एक डॉक्यूमेंट्री इतिहास के आईने में महाविद्यालय और समापन समारोह पर वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शामिल है । इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.मीरा अग्रवाल ने कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना अग्रवाल ने हीरक जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा मीडिया के समक्ष रखी और कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित पल है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी अखबारों एवं केविल चैनल के संवाददाता एवं पत्रकार उपस्थित रहे ।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रो. शिखा श्रीधर ने वाद विवाद प्रतियोगिता जानकारी दी इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कैप्टन (डॉ) नीलम कान्त, डॉ नीलम सिंह और प्रो कुसुम शर्मा प्रो किरण सिंह की उपस्थिति रही।