इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ के परिगवा गांव में मंगलवार रात चोरों ने पुद्दन के घर के पीछे दीवाल में सेधं काटकर लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गये। ज्ञातव्य हो कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिगवा गांव में मंगलवार रात को चोरों ने पुद्दन यादव पुत्र रामसमुझ यादव के घर के पीछे वाली दीवाल में सेंध काटकर घर में रखा 6 बाक्स और सामान निकालकर फरार हो गये। वहीं परिगवा गांव के पूर्व काली माता मंदिर व प्राथमिक विद्यालय के पास खेत में चोर द्वारा खाली बाक्स व सामान फेंक दिया गया। चोरों ने सोने का तीन मंगलसूत्र, नाक का झाल, तीन टीका, नथिया, चांदी का तीन पायल व पचास हजार रुपये नगद (रु0- 50000/-) चोरों ने हाथ साफ किया था। पुद्दन यादव की नतनी की शादी होनी थी। वहीं नतनी के शादी के लिए सामान खरीद कर घर में रखा था। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि परिगवा गांव में चोरी की सूचना मिला है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।