इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
नगर पंचायत सभागार शोहरतगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित शोहरतगढ़ विधानसभा के कार्यशाला का बैठक किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक रामकुमार कुंवर रहे। उक्त अवसर पर विधानसभा संयोजक पवन मिश्रा, विधानसभा प्रभारी शिवनाथ चौधरी, मंडल प्रभारी आर्चिषमान मिश्र सहित विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोकसभा संयोजक ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए सदैव कार्य करता है। नरेंद्र मोदी की सरकार को लाने में कार्यकर्ताओं ने तन मन धन सब एक कर दिया था, तब आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी। कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के पथ पर अग्रसर है। उक्त कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी शिवनाथ चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का योगदान अतुलनीय है। संगठन के हर कार्यों को गांवों तक आम जन-मानस के बीच प्रचारित कर पुनः नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री देखना चाहते है। इसीलिए हम सब यहां एकत्र होकर अपने प्रत्याशी सांसद जगदम्बिका पाल को अधिक मतों से विजई बनाने तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के क्रम में अपना योगदान दें और अभी से हर बूथ पर लगकर संगठन की संरचना को पूर्ण कर ले और हर घर में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं को बतायें और यह तभी पूर्ण होगा जब बूथ स्तर पर संगठन मजबूत रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक पवन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष गण तथा सभी मंडलों के महामंत्री उपस्थित रहे।