
अयोध्या——
*-ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईदगाहों पर पढ़ी गई ईद की नमाज*
* मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही तारुन पुलिस*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
तारून थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई ईदगाहों पर सकुशल ईद की नमाज नमाजियों ने अमन और चैन की दुआ के साथ अदा किया । ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक तारून अपनी पुलिस फोर्स के साथ ईदगाहों पर निरीक्षण के लिए पहुंचते रहे । तो वही ईदगाहों पर पुलिस फोर्स के साथ चौकी प्रभारी रामपुर भगन अभिनंदन पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे । इस दौरान चौकी प्रभारी रामपुर भगन अभिनंदन पांडेय ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज सकुशल संपन्न होने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया तथा क्षेत्रवासियों को अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव एवं ईद की बधाई दी।
