आज डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में नौगढ़ देहात मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक धौरी कुईया चौराहे पर की गई । बैठक की अध्यक्षता नौगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने की । बैठक की संचालन संपूर्णानंद पांडे ने की । जिसमें उन्होंने उपस्थिति सभी सेक्टर प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गांव गांव जाकर लाभार्थी संपर्क अभियान , माइक्रो डोनेशन ,बूथ बैठक करने पर चर्चा की गई। इस दौरान नौगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्र ,महामंत्री अजय गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा जिलामंत्री अनिल चौधरी,बजरंगी गोस्वामी, माधव प्रसाद यादव, राकेश यादव, हेमंत चौधरी , संजय कसौधन ,सुनील गुप्ता, नरेंद्र पटेल, समेत सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, मण्डल कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे। सभी कार्यकर्ता ने कहा अबकी बार चुनाव 4 लाख पार से जीता जायेगा ।