
*प्रेस नोट दिनांक 22.04.2023 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।*
*थाना मोहाना पुलिस द्वारा अवैध तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व अखिलेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मोहाना पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त को अवैध तस्करी करते हुए ग्राम बनकसिया से गिरफ्तार किया गया । जिसे धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ककरहवा रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –*
1- रमजान पुत्र मुस्तकीम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मटिहरिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मुकीम पुत्र मुस्तकीम उम्र 42 वर्ष निवासी पकड़ी थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल ।
*बरामदगी का विवरण-*
(1)-13 अदद एन्ड्रायड मोबाइल-1. एक अदद Redmi-10A 2- दो अदद Redmi-10 3- चार अदद Redmi-A1 4- तीन अदद POCO-C.50 5- दो अदद POCO-C.55 6- एक अदद Realme-C-33-2023
(2)- 20 अदद वायरलेस ईयर बड्स Boat-5.1
(3) 25 अदद माइक्रो SD मेमोरी कार्ड Green Tech 8 GB( पैकेट मे सील पैक नया)
(4) तस्करी मे प्रयुक्त एक अदद मोटर सायकिल हिरो एच.एफ डिलक्स UP55Z 9168
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 सुरेश यादव चौकी प्रभारी लालपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. हे0का0 दिनेशचन्द यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. हे0का0 रवि यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. का0 सुरेश सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. का0 धर्मात्मा यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
