अखंड भारत परूशुराम सेना ने मनाया होली मिलन समारोह,बुराइयों को दहन करने का पर्व है होली .रामानंद महाराज
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अखंड भारत परशुराम सेना के बैनर तले टोल प्लाजा समीप गंगा ढाबा पर आज मंगलवार दोपहर होली से पूर्व होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम सद्भावना व भाईचारे के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मिलजुल कर त्यौहार को मनाने की अपील की।
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बतौर पधारे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी रामानंद महाराज ने कहा की बुराइयों को दहन करने का पर्व है होली एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बैरभावना बुलाने का त्यौहार है होली। अखंड भारत परशुराम सेना के होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल कटारा ने सर्व समाज की व्यक्तियों का अभिवादन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम के विशेष अथिति ब्लॉक प्रमुख पति गुड्डू चाहर , पुरुषोत्तम वशिष्ट, शिव शंकर आर्य ,दिनेश चंद्र शास्त्री,जेपी कॉलेज के मुकेश शर्मा , डॉ आर एस छोंकर, राम लखन वशिष्ठ , विपिन अग्रवाल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन जिग्नेश चंद्र ने किया।