इंडिया विजन फाऊंडेशन द्वारा मथुरा जिला जेल में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए ब्यूटी पार्लर की की गई स्थापना
आज जिला कारागार मथुरा में इंडिया विजन फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से महिला बंदियों की ट्रेनिंग के लिए एक ब्यूटी पार्लर की स्थापना की गई। इसका शुभारंभ माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा जी के कर कमल द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर इंडिया विजन फाउंडेशन नई दिल्ली की डायरेक्टर श्रीमती मोनिका धवन जी एवं उनके सहयोगी श्री रवि श्रीवास्तव तथा नाजिया जी सहयोगी संस्था के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ के उपरांत आज कारागार में महिला दिवस एवं महिलाओं का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर स्वाति जाड़िया महिला चिकित्सक, श्रीमती अलका यादव प्रभारी एंटी रोमियो,श्रीमती राधा शर्मा प्रभारी जेल चौकी एवं श्रीमती प्रतिभा जी समाजसेविका उपस्थित रही। कार्यक्रम में पधारे अतिथि गणों को बुके भेंट कर एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियो द्वारा इस अवसर पर कुछ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनकी झलकियां प्रस्तुत हैं। कार्यक्रम के समापन पर इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को कपड़े, चप्पल, हाइजीन किट एवं सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए।इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार ,जेलर श्री महा प्रकाश सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उत्पल सरकार तथा फार्मासिस्ट श्री सुभाष चंद्र द्विवेदी, डिप्टी जेलर कुंवारी करुणेश, श्रीमती शिवानी यादव तथा अनूप कुमार एवं लेखाकार श्री सीएम तिवारी आदि कार्मिक उपस्थित रहे।