
सिद्धार्थनगर 19 मार्च 2024/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों एवं प्रिन्टिंग प्रेस के मुद्रक/प्रकाशक के के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो प्रत्याशी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव लड़ रहे है उनका बैंक खाता खोलने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा प्रत्याशियों को 200 पेज की चेक बुक जारी करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई प्रत्याशी दस लाख से अधिक का लेन-देन करता है तो उसकी सूचना आयकर विभाग के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दे। संदेहात्मक बैंक खातों के विषय में जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो कैश वैन कैश लेकर जाती है उन वाहनों के क्यू आर कोड जारी किया जाये जिससे चेक्रिग के दौरान उन्हें कोई कठिनाई न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने प्रिन्टिंग प्रेस के मुद्रको को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्याशियों द्वारा जो पम्पलेट/पोस्टर/हैण्ड बिल की छपाई करायी जाये उस पर मुद्रक का नाम, पता व प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। प्रकाशक/मुद्रको द्वारा जो पम्पलेट/पोस्टर आदि की जो छपाई की जायेगी उसकी तीन प्रति परशिष्ट क एवं परिशिष्ट ख के साथ संलग्न कर वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये जायेगे। प्रिन्टिंग प्रेस द्वारा जिन प्रत्याशियों हेतु पम्पलेट/पोस्टर/हैण्ड बिल आदि की छपाई कर रहे है उसका विवरण रजिस्टर में मुद्रको द्वारा अंकित किया जायेगा। उक्त का उल्लघंन किये जाने पर मुद्रक एवं प्रकाशक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त केे अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर उपजिलाधिकारी/बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शशंाक शेखर राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला बचत अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज तथा संबधित प्रिन्टिंग प्रेस के मुद्रक आदि उपस्थित थे।
