*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुपम गुप्ता से मुलाकात कर के अपने बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ एवम् पूर्व विधायक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी के जीवन संघर्षों पर आधारित पुस्तक भेंट की और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने हेतु ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में काष्ठ आधारित उद्योगों की दशा और दिशा बदलने में अपना अतिमहत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अनुपम गुप्ता को उत्तर प्रदेश के समस्त टिम्बर व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। त्रिवेदी ने कहा की उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा एवम् वन मंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना द्वारा काष्ठ आधारित उद्योगों से जुड़े व्यापारियों के उत्थान के लिए लगातार सार्थक प्रयास किए गए जिसकी बानगी है कि यूपी में बरसो से बंद चली आ रही इकाइयों को भी पुनः चालू करने का अवसर मिला है। काष्ठ आधारित उद्योगों के लाइसेंस के माध्यम से हजारों व्यापारियों को लाभ होगा और कई हजार लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा। त्रिवेदी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार को सभी टिम्बर व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।