पूर्व के विवाद को लेकर पत्रकार पर जानलेवा हमला , लाठी डंडों से किया मरणासन्न गंभीर रूप से घायल पत्रकार को पुलिस ने उपचार को भेजा
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडी गुड़ निवासी एक अखबार के पत्रकार पर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी डंडों सरिया व तमंचे के साथ हमला बोलकर पत्रकार को मरणासन्न कर दिया । परिजनों को खबर पडने पर पिता व पुत्र ने वामुश्किल बचा कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार को उपचार के लिए भेजा है । पत्रकार के पिता ने आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ थाना सीकरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
थाना सीकरी में तहरीर देते हुए ग्राम मंडी गुड़ निवासी रानू श्रीवास्तव ने बताया कि उसका पत्रकार पुत्र अंकित श्रीवास्तव शाम 6:30 बजे बैंक में पैसे जमा करके घर वापस लौट रहा था तभी गांव के रेलवे फाटक पर पुराने विवाद की रंजिश को लेकर ग्राम मंडी गुड़ निवासी गौरव शुक्ला , विनय शुक्ला , आशु, राजेश ,धर्मेंद्र ,चुनचुन ,ब्रजेश शुक्ला , रवि ,वारस, समेत अन्य ने पूर्व से सुंनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देते हुए मेरे पुत्र पर लाठी डंडा सरिया व तमंचे के वट से प्रहार कर लहू लुहान कर दिया मेरे व छोटे पुत्र के मौके पर पहुंचकर शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अंकित श्रीवास्तव को उपचार हेतु भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दहिया का कहना है कि अंकित श्रीवास्तव को मारने पीटने के मामले में तहरीर मिली है जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।