सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में युवा पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले तहसील ईकाई शोहरतगढ़ के अध्यक्ष और महामंत्री पदों पर गुरुवार को निष्पक्ष रूप से मतदान कराया गया। चुनाव अधिकारी रहे मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के महामंत्री प्रदीप वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलास नाथ द्विवेदी के साथ शोहरतगढ़ के चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम एवं कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुआ। युवा पत्रकार प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्यों के रुप में की 95 मतदाताओं की वोटर लिस्ट बनाई गई, जिसमें 87 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना मत अध्यक्ष और महामंत्री पद की उम्मीदवारों को दिया। आपको बतातें चलें कि 11:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और रिजल्ट आने तक के बीच पत्रकारों की बीच कसम-कस की स्थिति बनी हुई थी। पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी पत्रकार संगठन के इस चुनाव की चर्चा बनी रहीं। मतदान प्रक्रिया से हो रहे अध्यक्ष एवं महामंत्री चुनाव में सब कुछ सस्पेंस था। एक-एक घण्टे के अन्तराल पर चुनाव अधिकारी मतदान का प्रतिशत तो बता रहें थे, लेकिन प्रत्याशियों के दिल की धड़कनों को भी बढ़ा रहे थे। बहरहाल 3:00 बजे तक हुई वोटिंग में 87 मतदाओं ने अपना मतदान किया, जिसमें प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिका में बन्द हो गई। इसके बाद प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं की अनुमती के बाद मतगणना शुरू की गई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्रवण कुमार पटवा को 63 मत और अतुल शुक्ला को 24 मत मिलें। इसके साथ ही महामंत्री पद के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार चौधरी को 55 मत, तो वहीं पं0 विंध्याचल शुक्ला को 32 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार पटवा 39 एवं महामंत्री पद पर धर्मेन्द्र कुमार चौधरी 23 मतों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद पर पियूष सिंह, वरिष्ठ मन्त्री पर अजीज अहमद, मन्त्री पद पर ओजैर खान, वरिष्ठ संगठन मन्त्री पर इसरार हुसैन, संगठन मन्त्री पर पवन कुमार यादव, संयुक्त मन्त्री पर पंकज पाण्डेय, संप्रेक्षक पद पर संजय मिश्रा, मिडिया प्रभारी पद पर शिवरतन कन्नौजिया व कोषाध्यक्ष पद पर चन्दन श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ संयुक्त मन्त्री पद पर कृष्णपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी को प्रमाण पत्र का वितरण किया। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान शोहरतगढ़़ तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहें।