*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र वितरित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की सभी पदाधिकारी अलग-अलग बाने और अलग-अलग क्षेत्र के हो उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि भले ही पदाधिकारी की संख्या कम रहे लेकिन पदाधिकारी ईमानदार होना चाहिए व्यापारी समाज के प्रति वफादार होना चाहिए किसी भी कीमत पर दलाली जैसे कार्य में लगे व्यक्ति को संगठन से ना जोड़ा जाए संगठन को समाज के लिए काम करने वाला व्यक्ति चाहिए दलाली करने वाला नहीं उन्होंने कहा की लखनऊ महानगर की टीम को पूरे देश के लिए एक मिसाल प्रस्तुत करनी चाहिए ताकि व्यापारी वर्ग को जिसे वास्तविक सम्मान की प्रति होनी चाहिए वह होना शुरू हो व्यापारी प्रतिनिधियों के आचरण से व्यापारी का सम्मान बढ़ाना चाहिए घटना नहीं।
संदीप बंसल ने लखनऊ महानगर के अध्यक्ष पद पर चिकन व्यवसाय एवं अमीनाबाद परिक्षेत्र का नेतृत्व कर रहे सुरेश छाबलानी को मनोनयन पत्र दिया लखनऊ संसदीय क्षेत्र से पांच विधानसभाओं से पांच महामंत्रियों का चुनाव किया गया जिसमें लखनऊ मध्य क्षेत्र से प्रिंटिंग व्यवसाय से अनुज गौतम पूर्वी से साइकिल एवं जिम से राजीव अरोड़ा उत्तर क्षेत्र से कपड़ा व्यवसाय से राजीव कक्कड़, पश्चिम से आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से दीपेश गुप्ता, एवं कैंट विधानसभा से जूता व्यवसाय से जुड़े प्रमुख व्यापारी हरीश मलानी को महामंत्री बनाया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर राममोहन अग्रवाल को मनोनयन पत्र दिया गया।
लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कपड़ा व्यवसाय से गोमती नगर से पदम जैन, अलीगंज क्षेत्र से दवा व्यवसाय से संदीप अग्रवाल, ऐशबाग क्षेत्र से रमेश शुक्ला, अमीनाबाद क्षेत्र से दवा व्यवसाय मोहम्मद सालिम, छावनी क्षेत्र से आदर्श अग्रवाल, हजरतगंज परिक्षेत्र से कंप्यूटर एवं कोरियर व्यवसाय रमेश सिंह पांडे गंज क्षेत्र से राजेश गुप्ता, अलीगंज क्षेत्र से महेश चंद्र राठौर।
उपाध्यक्ष के पद पर सदर क्षेत्र से आदर्श अग्रवाल, लाटूश रोड से शीशीर सिंह, वीआई पी रोड आलमबाग से अरविंद मित्तल, फुरकान कुरैशी, कपूरथला से मुकेश कुमार नाग, आईटी से विजय अग्रवाल, चारबाग क्षेत्र से अमरनाथ चौधरी, हिंद नगर से राजीव अग्रवाल, विजयनगर नाका से नितिन श्याम अग्रवाल, लक्ष्मणगंज से डॉ शाश्वत विद्याघर संगठन मंत्री के पद पर नाका क्षेत्र से जय मिगलानी, सहादतगंज क्षेत्र से सुनीत साहू, उतरेठिया क्षेत्र से आरके मिश्रा, निशातगंज क्षेत्र से विमल गर्ग, आलमबाग क्षेत्र मनोज कुमार, राजाजीपुरम क्षेत्र से राजीव रतन सिंह, इंदिरा नगर क्षेत्र से मोहम्मद नसीम मंत्री के पद पर अलीगंज क्षेत्र के आलोक ऐरन, मालवीय नगर क्षेत्र के ललित शर्मा, बुद्धेश्वर से वीरपाल सिंह, झब्लू गुप्ता, मुरली नगर से किशोर वर्मा, अलीगंज से मुनीष गुप्ता, वा रमेश मिश्रा प्रचार मंत्री के पद पर लाल कुआं से लाल बहादुर,छोटेलाल, रामस्वरूप मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल सहित सभी को मनोनयन पत्र दिए गए।
बैठक में उपस्थित रहने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री आकाश गौतम, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद रतन श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश यूवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर ईकाई की महिला की अध्यक्ष कजरा निगम, महामंत्री बीनू मिश्रा भी उपस्थित थी।
September 19, 2024