झुगी झोपड़ियां में से कुंडोल घर का सामान लेने गई किशोरी लापता, थाना डौकी में गुमशुदगी दर्ज
कुंडोल में घर से सामान लेने गई किशोरी लापता, गुमसुदगी दर्ज फतेहाबाद 19 मार्च। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोल में घर से सामान लेने के लिए निकली मजदूर की पुत्री लापता हो गई। किशोरी की मां ने थाना डौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री देवी पत्नी अजय सिंह निवासी भानपुरा थाना अजयगढ़ पन्ना मध्य प्रदेश अपने परिवार के साथ कुंडोल में बन रही एक टाउनशिप में मजदूरी का काम करती है। 15 मार्च को उसकी पुत्री घर से कुंडोल के बाजार में सामान लेने के लिए जाकर निकली तथा वापस नहीं लौटी। इस दौरान उसकी मां ने घर आकर जब उसे तलाश की तो उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
किशोरी की आधार कार्ड में 01/01/2008 उमर है मां ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।