कर्ज न चुकाने पर नाबालिक किशोरी की हुई थी हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार
वाह। थाना क्षेत्र वाह पुलिस टीम द्वारा नाबालिक किशोरी की हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 19/ 3/ 2024 को वादी हरेंद्र सिंह द्वारा थाना परिसर में तहरीर दी गई कि दिनांक 18 /3/ 2024को मेरी पुत्री नहर पर खेलने के लिए गई थी समय काफी बीतने के बाद परिवारीजनौ दोनों द्वारा खोजबीन करने पर उसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। उक्त प्रकरण में थाना पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस आयुक्त के आदेश अनुसार पुलिस उपयुक्त पूर्वी जोन द्वारा घटना के खुलासे के आदेश जारी किया पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन द्वारा टीम में गठित कर उक्त प्रकरण को खुलासे हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में दिनांक 21/3/2024को फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्तो अमितकुशवाह पुत्र रामशरण निवासी फरैरा, निखिल पुत्र राम बिहारी निवासी फरैराकी कॉल को सर्विस लाइंस टीम द्वारा फोन पर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्त होने बताया कि उन्होंने कपड़े की दुकान खोलने के लिए ब्याज पर₹50हजार रुपए लिए थे कर्ज नाअदा होने पर तकरीबन 2 लाख के करीब उनके ऊपर ऋण पहुंच गया। पैसे नाअदा होने पर उसने अपने साथी से नाबालिक किशोरी की अपहरण करने की योजना को अंजाम दिया। पकड़े जाने के डर से दोनों अभियुक्तों द्वारा नाबालिक किशोरी की हत्या कर शव को सरसों के खेत में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशांन देही पर नाबालिक किशोरी के शव को बरामद कर लिया है। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल कुमार शर्मा द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया गया है कि कर्ज न चुकाने की स्थिति में युवकों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया पूर्व में इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है पुलिस ने नाबालिक किशोरी का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है