मथुरा पुलिस से मुठभेड़ में-दिल्ली के दो बदमाश गोली लगने से घायल सहित चार बदमाश गिरफ्तार
थाना सदर बाजार इलाके में पुलिस की दिल्ली के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो घायल बदमाश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दिनदहाड़े एसएसपी आवास के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी बिल्डर दीपक गुप्ता 12 मार्च को मथुरा एसएसपी से मिलने के लिए आए थे। दीपक गुप्ता का वृंदावन में एक प्रोजेक्ट चल रहा है। जिस पर कुछ लोग आपत्ति जताते हुए हंगामा कर रहे थे। इसी बात की शिकायत लेकर दीपक गुप्ता एसएसपी से मिलने उनके आवास पहुंचे हुए थे। दीपक गुप्ता अपनी अर्टिगा गाड़ी खड़ी कर एसएसपी आवास में अंदर चले गए। एसएसपी आवास के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने शीशा तोड़कर और उसमें रखी नोटों से भरे बैग को चोरी कर ले गए। एसएसपी आवास के बाहर हुई वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। वारदात के समय दीपक गुप्ता ने बताया कि उनके पास लेबर का हिसाब करने के लिए 4 लाख रुपये थे। बाद में उन्होंने जब हिसाब लगाया तो पता चला कि बाग में 1 लाख 48 हज़ार रुपये थे। जिनको अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत थाना सदर बाजार पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और सर्विलांस से की गई जांच के बाद पता चला की वारदात को अंजाम दिल्ली के रहने वाले बदमाशों ने किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान सूरज पुत्र दुर्गा निवासी मकान नंबर 225 मदनगिरी कॉलोनी थाना अंबेडकर नगर जिला दक्षिणी दिल्ली, विशाल, शिव पुत्र और धोनी निवासी इंद्रपुरी जिला बेस्ट नई दिल्ली, करण पुत्र मारेगा निवासी नंबर 225 मदनगिरी कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस को इन बदमाशों की लोकेशन बुधवार की देर रात गोकुल बैराज के पास कच्चे रास्ते पर मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें सूरज और विशाल पैर में गोली लगने से घायल हो है। पुलिस ने सूरज और विशाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया इसके अलावा मौके से करण और शिव को भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने ड्यूटी गए रुपए में से 71 हजार रुपए यामाहा बाइक और स्कूटी दो तमंचा साथ कारतूस और एक सुआ बरामद किया।