बांसी। ,राशिदमलिक, नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन रविवार को बसपा ने कराया ज्योती साहू का नामांकन बसपा के जिला उपाध्यक्ष समीम अहमद ने अपने पार्टी के समर्थकों के साथ बांसी तहसील में लगभग 2बजे पहुंच कर नामांकन किया।जिलाउपाध्यक्ष समीम अहमद व प्रस्तावक के साथ एस डी एम न्यायालय मे पहुचकर दो सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया । ज्योति साहू के नामांकन करके लौटने पर तहसील कार्यालय गेट के पास इकठ्ठा पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थको ने उन्हे फूल माला भेंट कर बधाई दिया और खुशी मनाया ।इस अवसर पर ज्योति साहू के पति हरगोविंद साहू ने वहां मौजूद लोगो से कहा कि नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने तथा विकास के लिए चुनाव मैदान में है ।उन्होनें कहा कि लोगो के मिल रहे हैं अपार प्रेम व स्नेह से यह स्पस्ट है कि उन्हे सफलता जरुर मिलेगी । जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद मोहम्मद कैफ पवन शर्मा जय गोविन्द, महेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।