कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार ससुर-बहु की मौत- ग्रामीणों ने किया हंगामा
खैरागढ़ क्षेत्र के कागारौल रोड पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार ससुर और बहू चपेट में आ गए। जिसमे ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। विधोली निवासी कप्तान सिंह अपनी गर्भवती पुत्रवधू रीना को दिखाने अस्पताल देकर आ रहे थे। रास्ते में एक लग्जरी कार ने टक्कर मार दी। जिससे ससुर कप्तान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और गंभीर रूप से घायल पुत्रवधू को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल महिला को रेफर करने के लिए एंबुलेंस का घंटे इंतजार किया महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया घटना की जानकारी पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर काफी हंगामा किया। भीड़ बेकाबू हो गई और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार समेत एसीपी और कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया। ग्रामीणों को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों पर लापरवाही की मांग कर रहे थे। सूचना पर कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गई ग्रामीण बिना कार्यवाही के शवो को नहीं उठने दे रहे थे। लेकिन पुलिस बल ने शवो को एंबुलेंस में रखकर दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस को भी दौड़ा लिया। वहीं ग्रामीणों ने एंबुलेंस का पीछा कर एंबुलेंस को कागारौल के पास से पकड़ लिया। जहां एंबुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर दी।