मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया होली मिलन समारोह, किया नृत्य
भारतीय जनता पार्टी मथुरा के द्वारा शनिवार को आयोजित होली सम्मेलन समारोह कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं के साथ फुल गुलाल के साथ होली खेली और नृत्य किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं और मथुरा की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मथुरा की होली मन को आनंद से भर देती है। होली मिलन समारोह का शुभारंभ होने के बाद मंच पर राधा कृष्ण के स्वरूप और अन्य कलाकारों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मंच पर किए गए मयूर नृत्य को देख हेमा मालिनी खुद को ना रोक सकी और मंच पर पहुंच गई। यहां उन्होंने कलाकारों के साथ मयूर नृत्य किया। ऐसो नृत्य किया मनोहरी भजन पर सांसद हेमा मालिनी ने जमकर नृत्य किया।
मयूर नृत्य के बाद मंच पर खेली गई फूलों से होली राधा कृष्ण के स्वरूपों पर सांसद हेमा मालिनी ने फूल बरसाए। इसके बाद उन्होंने खुद फूलों से होली खेली होरी खेले ब्रज में नंदलाल होली खेले भजन पर डांस करते हुए कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब की बार 400 पर सीटों के संकल्प को दोहराते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा सभी मिलकर रहे एक साथ काम करें और अब की बार 400 सीट पर करें। उन्होंने कहा कि 4 जून को फिर से होली मनाएंगे। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे के नेतृव में बीएसए कॉलेज रोड स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुए होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।