नेताओं के कारण राजस्व विभाग से लेकर पुलिस टीम द्वारा विधवा महिला का किया उत्पीड़न
आगरा। थाना फतेहपुर सिकरी व राजस्व विभाग टीम द्वारा एक विधवा महिला का उत्पीड़न का मामला सामने आया है जमीनी विवाद को लेकर राजस्व विभाग टीम व पुलिस टीम थाना फतेहपुर सिकरी द्वारा दबंग के कहने पर राजवती देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी नगला बंजारा थाना फतेहपुर सिकरी द्वारा जिला अधिकारी आगरा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के अधिकारी नायब तहसीलदार व पुलिस टीम के खिलाफ उसकी फसल को दोनों टीमों की संयुक्त कार्यवाही में उठाने का आरोप लगाया है राजवती देवी का कहना है कि वह अपनी जमीन पर पिछले 20 साल से कब्जेदार है लेकिन जिला पंचायत सदस्य हेत सिंह पुत्र नत्थीलाल, रामेश्वर पुत्र नत्थीलालबहुजन समाज पार्टी के नेता है उनके द्वारा राजस्व विभाग की टीम द्वारा पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस के सहयोग से जबरदस्ती लाद कर ली जाने का मामला संज्ञान में आया है। मौजूदा जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपनी दबंगई पर पिछले 20 साल पूर्व मेरे पति पर कर्ज का आरोप लगाया है राजवती देवी का कहना है कि वह पिछले 20 साल से अपनी जमीन पर फसल उगा रही है मेरे पति की मृत्यु तकरीबन 20 साल पूर्व में हुई थी लेकिन दबंगों द्वारा मुझे इस कर्ज के बारे में कभी नहीं बताया। उप जिलाधिकारी इश प्रकरण को लेकर मौन शादे हुए हैं। जबकि अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में राजवती देवी ने पुलिस व राजस्व विभाग की टीम परआपकी टीम द्वारा उसकी फसल को जबरदस्ती द्वितीय पक्ष से मिलकर उठाया है फतेहपुर सीकरी के नगला बंजारा सहानपुर की रहने वाली बुजुर्ग महिला का आरोप है दबंग जिला पंचायत सदस्य ने फर्जी तरीके से उसके खेत पर कब्जा कर लिया है एसडीएम किरावली इसकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है थाना प्रभारी ने भी बुजुर्ग महिला को टहला दिया है वही योगी सरकार लाख दावे करती है कि दबंगों से गरीब लोगों की मदद की जाए देखने वाली बात होगी कि उक्त प्रकरण में जिला अधिकारी आगरा क्या संज्ञान लेते हैं क्या दबंगों द्वारा विधवा वृद्ध महिला को उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण में इंसाफ मिलेगा या दर-दर की ठोकरे खाने को अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने पड़ेंगे