अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में तीन छात्र चयनित
संस्था में पिछले वर्ष नवोदय में नौ छात्रों का हुआ था चयन -अरुण चौधरी
महराजगंज भिटौली
शिवम सरस्वती कोचिंग सेंटर धर्मपुर बाज़ार से तीन छात्रों अंशिका जायसवाल, विराट जायसवाल तथा अब्दुल कादिर का चयन अटल आवासीय योजना गोरखपुर में हुआ है। कोचिंग के अध्यापक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सैनिक विद्यालय में भी तीन छात्रों का चयन हुआ है। पिछले वर्ष नवोदय में कुल नौ छात्रों का चयन इस कोचिंग से हुआ था। अभिभावक विनय जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल सिराजुद्दीन ने कहा कि शिवम सरस्वती कोचिंग सेंटर में अरुण सर से कोचिंग पढ़ कर हमारे पाल्यों का चयन हुआ है। संस्थान के
निदेशक उमाकांत चौधरी ने कहा कि यह संस्था नवोदय, सैनिक व अटल आवासीय योजना में चयन के लिए छात्र छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है।वली मोहम्मद ,रामनारायण चौधरी संजय वर्मा, महात्मा विश्वकर्मा, सुजीत शर्मा ,अनिरुद्ध चौधरी रविंद्र प्रजापति ,अब्दुल ओहाब, रंजीत शर्मा ने खुशी जाहिर की।अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में तीन छात्र चयनित
संस्था में पिछले वर्ष नवोदय में नौ छात्रों का हुआ था चयन -अरुण चौधरी
भिटौली
शिवम सरस्वती कोचिंग सेंटर धर्मपुर बाज़ार से तीन छात्रों अंशिका जायसवाल, विराट जायसवाल तथा अब्दुल कादिर का चयन अटल आवासीय योजना गोरखपुर में हुआ है। कोचिंग के अध्यापक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सैनिक विद्यालय में भी तीन छात्रों का चयन हुआ है। पिछले वर्ष नवोदय में कुल नौ छात्रों का चयन इस कोचिंग से हुआ था। अभिभावक विनय जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल सिराजुद्दीन ने कहा कि शिवम सरस्वती कोचिंग सेंटर में अरुण सर से कोचिंग पढ़ कर हमारे पाल्यों का चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक उमाकांत चौधरी ने कहा कि यह संस्था नवोदय, सैनिक व अटल आवासीय योजना में चयन के लिए छात्र छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है।वली मोहम्मद ,रामनारायण चौधरी संजय वर्मा, महात्मा विश्वकर्मा, सुजीत शर्मा ,अनिरुद्ध चौधरी रविंद्र प्रजापति ,अब्दुल ओहाब, रंजीत शर्मा ने खुशी जाहिर की।