
*संशोधित प्रेस नोट दिनांक 23-04-2023 जनपद सिद्धार्थनगर ।*
*सिद्धार्थनगर, राशिद मलिक की रिपोर्ट,माह मार्च में प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु को मिला SHO Of The Month-March का उपाधि, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित ।*
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में कानून एवं व्यवस्था, जनता में पुलिस की छवि में सुधार तथा विधिक कार्यों में थाना पुलिस के कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु पुलिस कर्मियों में सकारात्मक स्पर्धा का संचरण करते हुए Target Oriented Policing व Professionalism को बढ़ावा देने हेतु Points based evaluation system चलाया जा रहा है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु ज्ञानेन्द्र कुमार राय द्वारा माह मार्च वर्ष 2023 में निर्धारित शीर्षकों आईजीआरएस, थाना समाधान/तहसील दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण, जमानत निरस्तीकरण, हिस्ट्रीशीट खोलने, 14(1) गैगेस्टर एक्ट आदि के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “SHO OF THE MONTH” की उपाधि से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
