

सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
डुमरियागंज के भारत चौक (बैदौला चौराहा) पर धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में मंगलवार को नरसिंह भगवान की आरती उतार कर रंग भरी श़ोभा यात्रा निकाली गई।
भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभा यात्रा में धर्म रक्षा मंच के संरक्षक पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म उत्साह और उमंग में विश्वास रखता है ।उन्होंने कहा कि होली पर्व इसी का संदेश देता है। इस पर्व में समरस समाज की स्थापना का भाव निहित है। तो साथ ही यह भी संदेश देता है कि सनातन धर्म सह अस्तित्व में वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे संतु निरामया में विश्वास रखता है। लोगों को होली के बधाई देने के बाद धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने नरसिंह भगवान की विधि विधान से आरती उतारी और उन्हें अबीर गुलाल अर्पित किया। भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने होलियाना मुड़ में आ गयें और लोगों के ऊपर जमकर अबीर गुलाल उडा़यें। देखते ही देखते समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया और लोगों ने जमकर होली खेलीं।
