*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के पदाधिकारियो की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भारतीय नव वर्ष के प्रथम दिन को भव्यता के साथ संपूर्ण जनपदों में आयोजित करेगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि देश का वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होता है और इस वित्तीय वर्ष के प्रथम दिन को यदि किसी भी स्तर पर मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल बनाने की बात कही जाएगी तो संगठन और उसके पदाधिकारी उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उक्त निर्णय लेते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि हम अंग्रेज की उस परंपरा का निर्वlहन कर रहे हैं जिसकी हमारे देश की भौगोलिक और सांस्कृतिक स्थिति के हिसाब से कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब नई फसले तैयार होती हैं और प्रकृति नया रूप रंग लेती है तब नव वर्ष प्रारंभ होता है जो की चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को होता है। हम अंग्रेज की नकल करके 1 जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर का आयोजन करते हैं जबकि हमारा वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मार्च को संपन्न होता है इसलिए संगठन यह निर्णय कर रहा है की उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में और देश के विभिन्न राज्यों में जहां पर संगठन है वहां पर भारतीय नव वर्ष का प्रथम दिन कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाए इस दिवस पर एक दूसरे को बधाइयों के आदान-प्रदान के साथ-साथ होल्डिंग बैनर स्टीकर डायरी छपवाकर जनपदीय स्तर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाए संगठन अभी तक 26 मई को शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर प्रेरणा दिवस, 9 जून को सेवा संकल्प दिवस, 3 सितंबर संगठन के स्थापना दिवस को व्यापारी दिवस, और सर्दियों में 12 दिसंबर को समर्पण दिवस के रूप में आयोजित करता है प्रत्येक वर्ष भारतीय नव वर्ष का पहला दिन भी संगठन का प्रमुख कार्यक्रम होगा।
बैठक में महामंत्री सीतापुर से शोभित टंडन ने कार्य व्रत प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ महीने में 6 क्षेत्रीय बैठकर संगठन आयोजित कर चुका है जिसमें 20 जनपद उत्तर प्रदेश के निष्क्रिय हैं और इन 20 जनपदों को सक्रिय करने के लिए या यहां पर नए पदाधिकारी का चुनाव करने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी को प्रभारी के रूप में वहां पर नियुक्त किया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल को झांसी मंडल उनका स्वयं चित्रकूट धाम मंडल महामंत्री संगठन अनुपम अग्रवाल को अयोध्या मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ त्रिपाठी को आजमगढ़ मंडल क्षेत्रीय प्रभारी सदस्य विपिन गुप्ता को काशी मंडल मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहारनपुर मंडल से संजय मित्तल को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से अनिल गुप्ता राजीव दुबे को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियो में सीतापुर से प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन, बाराबंकी से महामंत्री संगठन अनुपम अग्रवाल,प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य वेद रतन श्रीवास्तव, लखनऊ के महामंत्री अनुज गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
September 19, 2024