
अयोध्या:—-
*आम आदमी पार्टी अध्यक्ष पद बीकापुर से इमरान अहमद ने किया नामांकन।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्धा
आम आदमी पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इमरान अहमद ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में आम आदमी पार्टी युवा बिंग के प्रदेश उपाध्यक्ष नोमान अहमद तथा आम आदमी पार्टी के बीकापुर विधानसभा प्रभारी सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे। काफी समय तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे। इसके पहले इमरान अहमद तीन बार नगर पंचायत में सभासद पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। तथा अपनी शालीनता भरी कार्यशैली और सादगी के लिए लोगों में खासे चर्चित है। इस बार चुनाव में उनके द्वारा आम आदमी पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी जताई गई है।
