*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर इण्टरनेशनल स्कूल एण्ड स्पोर्ट्स एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित हुई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान, चेयरपर्सन निर्मला सिंह चौहान एवं संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका तिवारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों को दी गयी, जिसमें बच्चों द्वारा स्कूल में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। वहीं, जिन बच्चों की कक्षा में उपस्थित का प्रतिशत अच्छा था उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। जबकि स्कूल में अलग-अलग अवसरों पर करवाई गतिविधियों में भाग करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र दिए गये। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान जी ने आये हुये सभी अभिभावको का आभार प्रगट किया और साथ ही अभिभावको से अनुरोध किया कि बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए प्रेरित करें।